यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने की खरगोन के प्रिंसिपल से चर्चा, 3 मई के बाद होगी एग्जाम
इंदौर। खरगोन में हुई हिंसक घटना से वहां चल रही एग्जाम को यूनिवर्सिटी ने आगे बढ़ा दिया था। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने खरगोन के कॉलेजों के कुछ प्रिंसिपल से चर्चा की। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को 3 मई के बाद एग्जाम के संकेत मिले हैं। अब यूनिवर्सिटी स्थिति सामान्य होते ही उन स्टूडेंट्स की दोबारा एग्जाम कंडक्ट कराएगी। एग्जाम को लेकर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने वहां के कॉलेज प्रिंसिपल से बात की। प्रिंसिपल ने प्रशासन से चर्चा की इसमें ये 3 मई के बाद स्थिति सामान्य होने की संकेत मिले हैं।
खरगोन में हुई हिंसक घटना से वहां के स्टूडेंट्स पर असर हुआ है। कई स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एग्जाम को देने से वंचित रह गए है। क्योंकि हिंसक घटना के बाद यूनिवर्सिटी ने छात्रहित में वहां की एग्जाम को आगे कराने का निर्णय लिया था और स्टूडेंट्स की दोबारा एग्जाम कराने की बात कहीं थी। बताया जा रहा है कि अब धीरे-धीरे वहां स्थिति सामान्य हो रही है।
4 हजार स्टूडेंट्स के भविष्य का सवाल
हिंसक घटना के बाद खरगोन में यूनिवर्सिटी ने एग्जाम को कैंसिल कर दिया था। इसके चलते 4 हजार स्टूडेंट्स के भविष्य का सवाल खड़ा हो गया है। हालांकि यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने यह क्लियर कर दिया था कि जो भी प्रभावित स्टूडेंट है और जो पेपर बाकी है उनके अलग से एग्जाम कराई जाएगी। डीएवीवी के एग्जाम कंट्रोलर डॉ. अशेष तिवारी के मुताबिक स्टूडेंट का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। बी.कॉम, बीए और बीएससी के सेकंड ईयर और थर्ड ईयर की एग्जाम चल रही थी। सभी परीक्षाएं वहां दोबारा आयोजित की जाएंगी।
इंदौर
अगले महीने होगी खरगोन के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं
- 27 Apr 2022