इंदौर। सदर बाजार से मरीमाता चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण के लिए निगम ड्राइंग तैयार कर रहा है। ड्राइंग के बाद अ सीसीगले सप्ताह बाधकों को हटाने के लिए नोटिस सी जारी होंगे।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निगम लगातार बेहतर यातायात के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम कर रहा है। इस पौने दो किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 15 साल से कवायद चल रही थी। मध्य क्षेत्र के कई मार्गों को प्रोजेक्ट में शामिल किया है। इसमें पहला काम बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक काम शुरू हो चुका है। छत्री के बाद निगम के सामने बने शिवाजी मार्केट की दुकानें हटाकर रामबाग तक सड़क चौड़ी की जाएगी।
एमजी रोड का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। दीपावली के पहले इस मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इसी के साथ अगले माह मध्य क्षेत्र के दो प्रमुख मार्ग रामबाग से जिंसी और मरीमाता से सदर बाजार तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया जोर पकड़ेगी।
रामबाग और मरीमाता चौराहा से जो सड़क बनाई जाना है, उसकी चौड़ाई को लेकर रहवासियों और दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया है। अभी दोनों मार्गों पर केवल सेंटर लाइन डाली गई है। दोनों जगह भाजपा और कांग्रेस से जुड़े जनप्रतिनिधि निवास करते हैं, वे भी विरोध करने वालों का पर्दे के पीछे रहकर समर्थन कर रहे हैं।
इंदौर
अगले सप्ताह जारी होंगे बाधक निर्माण हटाने के नोटिस
- 23 Apr 2022