Highlights

इंदौर

अगस्त के पहले सप्ताह में इंजीनियरिंग कालेजों में शुरू होंगे प्रवेश

  • 15 Jul 2022

जेईई मेन के परिणाम आने के बाद जल्द काउंसलिंग शुरू करने की उम्मीद
इंदौर। ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) मेन के परिणाम जारी होने के बाद अब डायरेक्टोरेट आफ टेक्निकल एजुकेशन (डीटीई) पर विद्यार्थियों की निगाह टिक गई है। विद्यार्थियों को उम्मीद है कि अब जल्द ही डीटीई काउंसलिंग की घोषणा करेगा। इंजीनियरिंग कालेजों के अधिकारियों का भी कहना है कि वे भी डीटीई के संपर्क में है और जिस तरह से अधिकारी आश्वासन दे रहे हैं उसके अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में काउंसलिंग की शुरूआत हो सकती है। इसके पहले सीबीएसई १२वीं के परिणाम भी सामने आ जाएंगे।
कई इंजीनियरिंग कालेजों के पास विद्यार्थी प्रवेश की जानकारी लेने पहुंच रहे हैं लेकिन कालेज अपने स्तर पर प्रवेश की कोई भी प्रक्रिया डीटीई की प्रक्रिया के बिना नहीं कर सकते। हालांकि कुछ कालेज ऐसे हैं जो अपने स्तर पर विद्यार्थी का नाम लिखकर कुछ पैसा जमा कराकर ग्यारंटी दे रहे हैं कि आपका प्रवेश हो गया है। अब काउंसलिंग के समय केवल आपको प्रक्रिया में शामिल होना और कालेज का नाम दर्ज करना है। हालांकि ऐसा १२वीं आधार पर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के साथ किया जा रहा है। जिन विद्यार्थियों ने जेईई परीक्षा दी है और उसमें बेहतर पर्सेंटाइल प्राप्त हुए हैं वे काउंसलिंग के माध्यम से ही प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश लेंगे।