लगातार कसा जा रहा है अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा
इंदौर। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में अवैध शराब की धरपकड़ में आबकारी महकमे से ज्यादा सक्रिय पुलिस दिखाई दे रही है। इन दिनों पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत कई मामले जिले में दर्ज किए गए है। जबकि अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने का काम आबकारी विभाग का है। आबकारी विभाग जिसके पास केवल मादक पदार्थों पर निगरानी रखने का ही काम है। फिर चाहे अवैध परिवहन हो या बिक्री, लेकिन इन कामों पर विभाग खरा नहीं उतर पा रहा है।
पुलिस लगातार अवैध शराब के मामले पकड़ रही है। लेकिन महकमे के पास अंगुलियों पर गिनाने लायक भी मामले नहीं है। महकमे के आला अधिकारी भी हर समय एक ही जवाब देते हैं कि इस तरह के मामलों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी, लेकिन कार्रवाई फिर नहीं हो पाती।
अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। विगत कुछ महीनों के आंकड़े देखे तो अवैध शराब की धरपकड़ का जो अभियान आबकारी विभाग को चलाना था। वह काम पुलिस ने करते हुए अवैध शराब माफियाओं को दबोच कर अवैध शराब पकड़ी। लसूडिय़ा, बाणगंगा, भंवरकुआ, एमआईजी, छत्रीपुरा, परदेशीपुरा, हीरानगर, एरोड्रम सहित अन्य थाना क्षेत्रों की पुलिस ने पिछले दिनों अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसा और इन्हें गिरफ्तार कर इनके पास से शराब जब्त की। पुलिस अधिकारियों ने सभी थानों की पुलिस को निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में आचार संहिता का पालन सख्ती से कराया जाए और अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
इंदौर
अचार संहिता में अवैध शराब विक्रय पर पुलिस की पैनी नजर
- 20 Jun 2022