Highlights

इंदौर

अधेड़ और युवक पर हमला

  • 11 Jun 2022

इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर बदमाशों ने एक अधेड़ और युवक पर हमला कर दिया।
बाणगंगा पुलिस के अनुसार 50 वर्षीय रमेश पिता नंदलाल जोशी निवासी कैलाशपुरी कनाडिय़ा रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं कल अपने दोस्त लादुलाल कुमावत की दुकान साँवरिया बेकरी अरबिन्दो सर्विस मेन रोड पर गया था। वहाँ से फ्रुट खरीदकर मैं अपनी गाड़ी में बैठने गया तभी दो अज्ञात व्यक्ति आए और बिना बात के मेरे साथ विवाद करने लगे। जब मैंने इसका विरोध करते हुए कारण पूछा तो थप्पड़ मारा और उसमें से एक ने चाकू से मेरे सीने की दाहिने ओर कंधे तथा दाहिने जाँग पर हमला कर दिया। बदमाशों के हमले रमेश घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
इसी प्रकार चंदन नगर पुलिस ने बताया कि पुराने विवाद के चलते युवक पर बदमाशों ने हमला कर दिया। युवक के सिर में चाकू लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि घायल 27 वषी्रय विजय उर्फ करण निवासी प्रिंस पैलेस है। उसके जीजा दिनेश पिता रिमेश कटारे निवासी प्रिन्स पैलेस ने गोलू उर्फ यश पिता -गांधी पैलेस, अक्कू उर्फ नीरज पिता-व्यास नगर, रेणू बाई निवासी गांधी पैलेस के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। दिनेश ने पुलिस को बताया कि घटना चेतन स्कूल की मैन गली गांधी पैलेस की है।  आरोपियों का मेरे साले विजय उर्फ करण का पुराना विवाद चल रहा है, उसी बात को लेकर गोलू गोलू उर्फ यश ने गालियां दी और कहा कि तू इधर कैसे आया ,तो मेरे साले विजय ने गोलू को गाली देने से मना किया तो इतने मे गोलू ने अपने पास से एक बडा चाकू निकाला और मेरे साले विजय को सिर मे मार दिया, जिससे मेरे साले विजय को सिर मे चोट लग कर खून निकलने लगा और गोलू के मामा अक्कू ने एक लडकी का डण्डा विजय की कमर मे मारा एवं गोलू की मां रेणू बाई ने विजय के साथ हाथ मुक्को से मारपीट की जब मैने बीच बचाव किया तो तीनो धमकाया कि आज के बाद इधर से निकला तो तुझे जान से खत्म कर देंगे ।
बदमाशों का उत्पात, लहराए चाकू
आचार संहिता लगने के बाद पुलिस गुंडे -बदमाशों की धरपकड़ में तेजी से जुट गई है। कई बदमाशों से बांड ओवर कराए जा रहे हैं, इसके बावजूद कुछ बदमाश सरेराह हथियार लहराकर राहगीरों को धमका रहे हैं। खजराना के कुख्यात बदमाश और उसके बेटे का हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इससे राहगीरों में दहशत का माहौल व्याप्त है। वीडियो की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, बदमाश शाहरुख उर्फ सन्नाटा और उसका बेटा सोनू पिछले दिनों खजराना स्थित होटल में खाना ठीक नहीं बनने को लेकर तोडफ़ोड़ कर चुके थे। वे कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुए और फिर वारदात करने घूमने लगे। शुक्रवार दोपहर में दोनों बदमाशों ने थाना क्षेत्र की इशाक कॉलोनी में चाकू लहराए। इस दौरान दोनों शराब के नशे में थे। गनीमत रही कि राहगीरों ने उनकी हरकत देखकर दूरी बनाए रखी, जिससे दोनों बदमाश किसी के साथ अपराध नहीं कर सके। बदमाशों को बांड ओ?वर भराने पुलिस कई दिनों से ढूंढ रही थी, लेकिन वे नहीं मिले। इशाक कॉलोनी की घटना ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी। थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक, वीडियो के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम लगाई गई है।