इंदौर। अनिल दीक्षित हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित होने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है। उधर, इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। बदमाशों ने अब मामले में एफ आई आर दर्ज करवाने वाले युवक को जान से मारने की धमकी दी है। ऑनलाइन फरियादी के पिता को धमकाया गया है।
मामला मल्हारगंज थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि फरियादी रामकरण यादव निवासी पिलियाखाल की शिकायत पर आरोपी शानू सागर और बिट्टू गौड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रामकरण ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे जितेंद्र ने हीरानगर थाने में अनिल दीक्षित हत्याकांड के मामले में प्रकरण दर्ज करवाया है। दरअसल जितेंद्र यादव मामले का चश्मदीद गवाह है। गोली कांड के समय अनिल दीक्षित के साथ वहां मौजूद था। अनिल दिक्षित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जितेंद्र गया हुआ था। उसी दौरान जितेंद्र की मां के फोन पर उसके फेसबुक आईडी पर बिट्टू गौड की फेसबुक आईडी से वीडियो कॉल आया। उसमें शानू सागर ने यह कहकर धमकी दी कि अनिल दीक्षित मर्डर केस में उसके मामा राजेश चौहान और अन्य के नाम क्यों लिखवाए गए हैं। अगर यह नाम नहीं हटवाए गए तो वह जितेंद्र को भी मार देगा।
इंदौर
अनिल दीक्षित हत्याकांड ... एफआईआर करवाने को जान से मारने की धमकी
- 16 Jul 2022