न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मई में जो शांति बनी, वह उनकी सख्त चेतावनी के बाद संभव हुई। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों को धमकी दी थी कि अगर वे आपसी लड़ाई जारी रखेंगे तो अमेरिका उनके साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं करेगा। ट्रंप ने मियामी में 'अमेरिका बिजनेस फोरम' को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं दोनों देशों के साथ व्यापार समझौते की प्रक्रिया में था। तभी मैंने अखबार में पढ़ा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हो गया है, सात विमान गिराए जा चुके हैं, आठवां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ।कुल मिलाकर आठ विमानों को मार गिराया गया। तब मैंने कहा, अगर तुम लोग युद्ध कर रहे हो, तो मैं तुमसे कोई व्यापार नहीं करूंगा।'
उन्होंने आगे बताया, 'मैंने कहा, तुम दोनों परमाणु शक्ति वाले देश हो। अगर तुम युद्ध करते रहे, तो अमेरिका कोई सौदा नहीं करेगा। अगले ही दिन मुझे फोन आया कि दोनों देशों ने शांति कर ली है। मैंने कहा, बहुत अच्छा, अब व्यापार कीजिए।' ट्रंप ने इस दौरान मजाकिया लहजे में कहा, 'यह सब टैरिफ की वजह से हुआ। अगर टैरिफ न होते, तो यह कभी नहीं होता।'
बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप उन्होंने 10 मई को सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान ने पूरी और तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई है। हालांकि भारत ने बार-बार स्पष्ट किया है कि किसी तीसरे पक्ष ने इसमें कोई भूमिका नहीं निभाई। भारत का कहना है कि सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और किसी भी बाहरी मध्यस्थता की जरूरत नहीं है।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
अब आठ विमानों के मार गिराने का दावा कर भारत-पाक संघर्ष का ट्रंप ने फिर लिया श्रेय
- 06 Nov 2025



