Highlights

इंदौर

अवैध बाइक टैक्सी के खिलाफ परिवहन विभाग का अभियान

  • 16 May 2022

सवारी बनकर बुलाई बाइक टैक्सी, और कर ली जब्त
इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा शहर में चल रही अवैध बाइक टैक्सियों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया। आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने स्वंय सवारी बनकर बाइक टैक्सी बुक की और बाइक के आने पर जब उसकी जांच में वह नियमानुसार नहीं पाई गई तो उसे जब्त कर लिया। अब विभाग अवैध चल रही बाईक टैक्सियों को संचालित कर रही कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा। इसके खिलाफ भगवा ऑटो रिक्शा यूनियन ने 9 मई को हड़ताल भी की थी। इसके बाद परिवहन विभाग ने पूरी योजना बनाने के बाद आज सुबह से अवैध रूप से चल रही बाइक टैक्सियों के खिलाफ जांच अभियान शुरू किया है।
आरटीओ रघुवंशी ने बताया कि सुबह टीम के साथ विजयनगर में अभियान शुरू किया गया। यहां उन्होने स्वंय सवारी बनकर टैक्सियों को बुक करते हुए बुलाया और उनकी जांच की वे नियमानुसार नहीं पाई गईं तो उन्हें जब्त कर लिया गया।  करीब 20 से ज्यादा टैक्सियां सुबह विजयनगर में जब्त की गई। इसके अलावा दिन में और भी अलग-अलग स्थान बदलकर बाइक टैक्सियों को जब्त करने की कार्रवाई जारी रही।