इंदौर। शासकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं हॉस्पिटल लोकमान्य नगर इंदौर के 50 वर्ष पूरे होने पर कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही यज्ञ का भी आयोजन किया गया। प्राचार्य श्री सतीश शर्मा ने बताया कि इस उपलक्ष्य में आगामी 17-18 दिसंबर को कॉलेज में एक इंटरनेशनल सेमिनार एवं एलुमनाई मीट का भी आयोजन किया जा रहा है। कॉलेज में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की शुरूआत की गई है। डॉ. एपीएस चौहान ने बताया कि यज्ञ प्रकृति के निकट रहने का साधन है। रोग-नाशक औषधियों से किया यज्ञ रोग निवारण वातावरण को प्रदूषण से मुक्त करके स्वस्थ रहने में सहायक होता है। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान ने भी परीक्षण करके यज्ञ द्वारा वायु की शुद्धि होकर रोग निवारण की इस वैदिक मान्यता को स्वीकार किया है। प्राचीन समय से यज्ञ की परंपरा के द्वारा वातावरण को शुद्ध किया जाता है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों एवं दुर्घटनाओं में समय पर रक्त नहीं मिलने से रोगियों को परेशानी से गुजरना पड़ता है, इसलिए आज एसोसिएट प्रोफेसर एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर डॉ. रामू ठाकुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर अखलेश भार्गव, महाविद्यालय के डॉक्टर, गणमान्य नागरिक, हॉस्पिटल में आए हुए मरीज उपस्थित थे।
इंदौर
अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित
- 13 Dec 2022