अहमदाबाद। गुजरात के पश्चिमी अहमदाबाद में स्थित कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही स्कूल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तत्काल कदम उठाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच, बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक विभाग की टीमें जांच में जुट गई हैं। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच का कहना है कि अहमदाबाद के पश्चिमी इलाके के कई स्कूलों को ईमेल से बम की धमकी मिली है। क्राइम ब्रांच की बॉम्ब स्क्वॉड और फोरेंसिक डिपार्टमेंट जांच कर रही है।
साभार नवभारत टाइम्स
देश / विदेश
अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम की धमकी, क्राइम ब्रांच और बम स्क्वॉड ने संभाला मोर्चा
- 23 Jan 2026



