Highlights

इंदौर

आग से मचा हड़कंप, जीएनटी मार्केट में लगी भीषण आग

  • 23 May 2022

इंदैर। धार रोड स्थित जीएनटी मार्केट में अचानक आग लग गई। एक पीठे में लगी दूसरे पीठे तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड के अनुसार कल रात तीन बजे के करीब सूचना मिली थी। जीेएनटी मार्केट स्थित गणेश ङ्क्षटबर मार्ट में आग लगी थी, यहां लकड़ी की चौखट बनाई जाती हैं। आग ने कुछ ही देर में पूरे पीठे को अपनी चपेट में ले लिया। टीम पहुंची, तब तक उसके पीछे स्थित पीठे तक आग पहुच गई थी। आग से आसपास के दूसरे प्रतिष्ठानों को भी नुकसान पहुंचने का डर था।  आग के कारण शेड गिर गया था। उसके नीचे मशीनें और लकडिय़ां दब गई थीं। उसमें आग जल रही थी। इस पर जेसीबी बुलाई और शेड को हटाकर उसके नीचे दबी लकडिय़ों को बाहर निकालकर आग बुझाने का काम शुरू किया। सुबह तक टीमें आग बुझाने में जुटी हुई थीं।