इंदौर। शहर में हर दिन मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और देपालपुर व सांवेर क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। वहीं इंदौर शहर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। 12 से 14 जुलाई के बीच बारिश का ऐसा दौर देखने को मिलेगा।
वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र आंध्र प्रदेश के समुद्री तट पर बन गया है। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। पाकिस्तान व राजस्थान पर चक्रवाती घेरे बने हुए हैं। महाराष्ट्र में भी मध्यम हवा का जोन बना हुआ है। इस वजह से इंदौर की ओर अरब सागर से नमी आ रही है। अगले दो-तीन दिन तक इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर व होशंगाबाद संभाग में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है। रविवार को बादल छाए रहने के कारण दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 30.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य था।
इंदौर
आज से हो सकती है झमाझम बारिश
- 12 Jul 2021