109 वीं पुण्यतिथी के अवसर पर होगा आयोजन
इन्दौर। शहर के प्रसिद्ध आध्यात्मिक उपासना केन्द्र गोंदवले धाम मे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आध्यात्म का अनूठा एवं अद्भुत हरिहाट सजेगा। संत गोंदवलेकर महाराज जी की 109 वीं पुण्यतिथी के अवसर पर यह मेला लगेगा। गोंदवले धाम मे इस आयोजन का 16 वाँ वर्ष है ।
आध्यात्मिक गुरु , समाज सुधारक एवं चिंतक श्री श्रीराम कोकजे गुरुजी के सान्निध्य में इस वर्ष यह अनूठा मेला 1 जनवरी 2023 , रविवार को गोंदवले धाम मे प्रात : 8:30 आयोजित किया जा रहा है । बजे शाम 5 तक समाज मे आने वाली पीढ़ी को सहज एवं सरल आध्यात्म पहुँचाना आज के लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है । ऐसी हि सहज सरल आध्यात्मिक विधाए एवं नव भक्ति के प्रकार इस मेले मे दिखाये जाते हैं । जैसा की मेले के नाम हरिहाट से विदित है हरि का हाट े एक ऐसा आध्यात्मिक हाट सजता है जहां ईश्वर की मे नव विधा भक्ति का एक हि परिसर मे समायोजन होता है । इस हाट मे बिना दाम के अलग अलग प्रकारों का आनंद लिया जाता है । इस सुरम्य वातावरण में ईश्वर नाम की मस्ती में सराबोर होने का सुवर्ण पल होता है । शहर के हजारों श्रद्धालुओं के साथ ही कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे ।
इंदौर
आध्यात्म का अनूठा मेला सजेगा गोंदवले धाम में
- 31 Dec 2022