Highlights

इंदौर

आबाकारी की टीम ने दबिश देकर जब्त की शराब

  • 28 Jan 2023

इंदौर। आबकारी की टीम ने 26 जनवरी ड्राई डे पर कई स्थानों पर दबशि देकर अवैध रूप से बेची जा रही शराब जब्त की। टीम ने अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है।
 गणतंत्र दिवस पर शहर की शराब दुकानें बंद थी लेकिन इसके बावजूद भी शराब का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी मोटे दामों में चोरी छिपे शराब बेच रहे थे। जब इसकी भनक आबाकारी की टीम को लगी तो टीम ने अलग अलग जगह दबिश देकर बड़ी मात्रा में शराब जब्त की। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे व कंट्रोलर राजीव मुदगल ने बताया कि 26 जनवरी पर आबकारी की टीम ने बंबई बाजार वृत्त क्षेत्र में दबिश देकर यंहा से आरोपी रोहित पिता शंकरलाल निवासी संत नगर को गिर तार किया। वह रिहायशी मकान में 16 पेटियों में 800 पाव मसाला मदिरा रख बेच रहा था टीम ने आरपी को मय माल सहित गिर तार कर लिया है और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। इसी तरह भवरकुंआ थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए आरोपी कृष्णा दामके पिता संतोष निवासी राहुल गांधी नगर को गिर तार कर उसके पास से करीब 400 पाव शराब जब्त की है।
आबकारी की टीम ने सुखलिया क्षेत्र के रिहाशी मकान में दबिश दी तो टीम को यंहा से बड़ी मात्रा में बीयर की खेप मिली जिसे टीम ने जब्त कर लिया। आबकारी की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ड्राय डे होने के बावजूद भी कबीट खेड़ी शारदा नगर सुखलिया स्थित हर्ष खण्डागहले के मकान में 24 केन गोल्डबर्ग बियर,6 केन लेमाउट बियर तथा एक पेटी देशी मदिरा रखी हुई है। जिसे बेचने के लिए लाया गया है। इस पर टीम ने दबिश देकर यंहा से करीब 5 हजार रूपए कीमत की शराब जब्त कर ली है।
 गौरीनगर क्षेत्र में एक मोटर साइकल सवार शराब की पेटियां रख डिलेवरी देने जा रहा था इससे पहले वह अपने मंशूबे में कामयाब हो पाता आबकारी के हत्थे चढ गया। मुखबिर की सूचना पर आबकारी की टीम ने मोटरसाइकल(एमपी 09 पीएल 8411) को रोका और तलाशी ली तो उसके पास से एक पेटी बा बे व्हिस्की कुल 21 ूल्क लीटर मदिरा बरामद हुई। गिर त में आए आरोपी का नाम अमित तथा सुमित पिता रविशंकर िनवासी कृष्णबाग कालोनी बताया जा रहा है। इनके खिलाफ आबाकारी अधिकानियम की धाराओं में कार्रवाई कर इन्हें गिर तार कर लिया गया है। वहीं जिस मोटरसाइकल से ये माल की डिलेवरी देने जा रही थे उसे भी आबकारी ने जब्त कर लिया है।