Highlights

इंदौर

आरटीओ में फिर खत्म हुए खाली कार्ड लोग परेशान

  • 22 Dec 2022

इंदौर। इंदौर आरटीओ कार्यालय से परेशानी खत्म नहीं हो रही है। लाइसेंस के खाली कार्ड एक बार फिर से खत्म हो गए है, जिससे अब फिर लोगों को लाइसेंस के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। दावा किया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में खाली कार्ड की आपूर्ति फिर से बहाल हो जाएगी, इससे यह दिक्कत खत्म हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार करीब तीन दिन पहले आरटीओ से खाली कार्ड खत्म हो गए हैं। इससे लोगों को परेशानी हो रहे हैं। जिन लोगों ने एजेंट के माध्यम से लाइसेंस बनवाए थे। एजेंट उन्हें लाइसेंस के खाली कार्ड खत्म होने का हवाला देकर कह रहे है कि लाइसेंस नहीं मिलेंगे। अब इसमें समय लग जाएगा। एजेंटों का कहना है कि हर थोड़े दिन में यह परेशानी आ रही हैं। लोग हमें परेशान करते हैं, जबकि अधिकारी और कर्मचारी सीधे मना कर देते हैं कि खाली कार्ड खत्म हो गए है।
इसके अलावा वाहन के पंजीयन कार्ड को लेकर भी यही हालात है, जबकि बड़ी संख्या में कार्ड पेडिंग है। लोग परेशान हैं। बीते करीब एक साल में यह लगातार ऐसा हो रहा है कि यहां पर कार्ड खत्म हो जा रहे है। ऐसे में लोगों के सामने लगातार परेशानी रहती है। कई महीनों से लोगों के लाइसेंस और पंजीयन कार्ड नहीं मिल पा रहे है। खुद डीलर 90 दिन का इंतजार करने के लिए कहते है। नए वाहन लेने वाले लोगों को कह दिया जा रहा है कि नंबर प्लेट तो एक सप्ताह में आ जाएगी, लेकिन उन्हें गाड़ी के पंजीयन कार्ड के लिए 80 से 90 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। अगर इसके पहले कार्ड आ गया तो हम लोग ही आपसे संपर्क कर कार्ड उपलब्ध करवा देंगे। आप लोग इसके पहले परेशान नहीं हो। आरटीओ अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय सूचित कर दिया गया है। वहां से जल्द आपूर्ति के लिए कहा गया है।