Highlights

इंदौर

आरटीओ में लाइसेंस खाली कार्ड खत्म, लोग परेशान

  • 13 May 2022

इंदौर। आरटीओ में लाइसेंस के खाली कार्ड एक बार फिर से खत्म हो गए है। करीब चार से पांच हजार लाइसेंस पेंडिग हो गए हैं। अब आवेदक परेशान हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को लाइसेंस के प्रिंट ही नहीं निकल पाए हैं। इसके अलावा प्रिंटर के कार्टेज भी खत्म हो गए हैं। इसके कारण काड्र्स की प्रींटिंग एक बार फिर बंद हो गई। गौरतलब है कि आरटीओ में अगस्त से लाइसेंस की व्यवस्था केंद्र के सारथी सर्वर पर शिफ्ट हो चुकी है, लेकिन लाइसेंस को प्रिंट करने की जिम्मेदारी स्मार्टचिप कंपनी के पास है। पहले तो फार्मेट को लेकर काफी दिन तक लाइसेंस ही नहीं निकल पाए। लेकिन बार बार लाइसेंस के खाली कार्ड ही खत्म हो जाते है। इंदौर आरटीओ में सबसे अधिक लाइसेंस बनते हैं।
इधर एजेंटों का कहना है कि आरटीओ में खास लोगों के लिए कार्ड बचाकर रख लिए जाते हैं। इन्हें तत्काल निकाल कर दे दिया जाता है। जबकि आम लोगों को लाइसेंस के लिए भटकाया जाता है। कार्ड प्रींटिंग को लेकर भी लगातार परेशानी आ रही है और प्रिंटर संसाधन भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा लोगों को सही कारण नहीं बताया जाता है। बुधवार को जब कार्ड खत्म हो जाने पर प्रींटिंग को बंद कर दिया गया। कंपनी के लोगों ने आवेदकों को प्रिंटर की रिबन भी खत्म होने की बात कह दी। इधर आरटीओ जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि इस बारे में स्मार्ट चिप कंपनी से बात की जाएगी। पहले भी कंपनी द्वारा कार्ड खत्म होने के नाम पर प्रींटिंग बंद की गई और आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। हम इस मामले को लेकर परिवहन आयुक्त को शिकायत करेंगे। इस तरह से आवेदकों को बार बार होने वाली परेशानी पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।