नंदानगर ड्राइविंग ट्रेनिंग संस्थान में जाने से नायता मुंडला आरटीओ में ट्रायल निरस्त कर दिए गए
इंदौर। अपने पक्के लाइसेंस का ट्रायल देने गुरुवार को आरटीओ पहुंचे लोगों को निराशा का सामना करना पड़ा। दरअसल एआरटीओ के हैवी लाइसेंस के ट्रायल लेने के लिए नंदानगर ड्राइविंग ट्रेनिंग संस्थान में जाने से यहां पर ट्रायल निरस्त कर दिए गए। इससे भरी धूप में आरटीओ पहुंचे लोगों को परेशान होना पड़ा। लोगों का कहना था कि इसकी पूर्व सूचना दी जानी चाहिए थी, जिससे हमें परेशान नहीं होना पड़ता।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को हैवी लाइसेंस के ट्रायल आइटीआइ ग्राउंड नंदानगर में होने के कारण आरटीओ आफिस में सामान्य ड्राइविंग लाइसेंस के ट्रायल नहीं हुए। हालांकि जिन लोगों ने एजेंट के माध्यम से लाइसेंस का एप्वाइंटमेंट लिया था, उन्हें तो सूचना मिल गई, लेकिन बिना एजेंट के लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को जानकारी नहीं मिली और वे आरटीओ पहुंच गए। यहां पर उन्हें पता चला कि आज तो ट्रायल नहीं होंगे।
पहले भी गुरुवार को बंद हो गए थे ट्रायल
इससे पहले भी नवंबर में नायता मुंडला स्थित आरटीओ आफिस में गुरुवार को टेस्ट बंद किए जाने को लेकर आदेश जारी करते हुए टेस्ट बंद कर दिए गए थे। इससे भी लोगों को काफी परेशानी हुई थी। इसका बड़े पैमाने पर विरोध भी हुआ था जिसके बाद आरटीओ ने हस्तक्षेप करते हुए दोबारा से गुरुवार को भी टेस्ट शुरू करने के आदेश दिए थे, लेकिन अब एक बार फिर अधिकारियों ने गुरुवार को यहां टेस्ट बंद कर दिए हैं। इसके पीछे अधिकारियों की कमी का कारण भी दिया जा रहा है। हालाकिं आरटीओ में तीन एआरटीओ हैं। लेकिन फिर भी ट्रायल नहीं लिए गए। आरटीओ जितेन्द्र सिंह रघुवंशी का कहना है कि हमारे कुछ अधिकारियों के अवकाश पर होने के कारण दिक्कत आ रही है। अगले सप्ताह से ऐसा नहीं होगा। लोगों को इस तरह की परेशानी नहीं आएगी। इसका ध्यान रखा जाएगा।
इंदौर
आरटीओ में हैवी लाइसेंस के लिए पहुंचे लोग निराश लौटे, नहीं हुए ट्रायल
- 13 May 2022