इंदौर। चंदननगर थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की थी। परिजनों ने फंदे से उतारकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया था जंहा उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। चंदननगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सिरपुर तालाब निवासी रोहिनी पिता फहीम(16) ने तीन दिन पहले फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की थी लेकिन समय रहते परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया था। जंहा उपचार के दौरान मंगलवार को नाबालिग की मौत हो गई। मामले में चंदननगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सूने मकान में घुसे चोर, ले उड़े जेवरात नगदी
इंदौर। सूने मकान में घुसे चोर यहां से सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी आदि सामने ले कर भाग निकले। अन्नपूर्णा पुलिस के अनुसार लोकमान्य नगर में रहने वाले जीवन तारलेकर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ चोरी की धारा में केस दर्ज किया है। घटना के समय परिवार ग्वालियर गया हुआ था लौटा तो घटना की जानकारी लगी। चोर घर से दो तोले की सोने की चैन,टॉप्स व चांदी के जेवरात, नगदी व बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड सहित चैक बुक ले गए। मामले में पुलिस आसपास लगे सिसिटीवी फुटेज खंगाल कर चोर की तलाश कर रही है।
सटोरियों की धरपकड़
इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने सटोरियों की धरपकड़ करते हुए नकदी और सट्टा पर्चियां बरामद की। परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि मालवा मिल श्मशान घाट से दिलीप निवासी फिरोजगांधी नगर, मालवा मील अनाज मंडी से राहुल वर्मा निवासी पुरानी जीवन की फैल, जीवन की फैल से सौरभ निवासी परदेशीपूरा व नई जीवन की फैल स्थित कब्रिस्तान से क्षेत्र के ही महेंद्र को खाई वाल के वहा सट्टा लगाते हुए पकड़ा आरोपियों के पास से पुलिस ने सट्टा पर्ची व नगदी बरामद की है। इसी प्रकार भंवरकुआं पुलिस ने रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे बैठकर जुआ खेलते राधेश्याम चौहान निवासी पालदा, पप्पू राजपूत निवासी बढिय़ाकीमा खुडेल, मुकेश पुष्पद निवासी पालदा, शंकर मीणा निवासी उद्योग नगर पालदा को पकड़ा।
सरेराह की छेड़छाड़
एक युवती के साथ मनचले सरेराह हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसे धमकाया और भाग निकला। मामले में राऊ पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रेजर फेंटेसी कॉलोनी में युवती से मिला और जबरन हाथ पकड़कर उसे खींचकर अपने साथ ले जाने की बात करने लगा। युवती ने विरोध किया तो भाग निकला। पीडि़ता की शिकायत पर ट्रेजर फेंटेसी कॉलोनी में रहने वाले मनचले दिलीप के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है।