इंदौर। इंदौर लोहा व्यापारी एसोसिएशन (इल्वा) के 25 जून को होने वाले चुनाव का शंखनाद सहयोग पेनल ने चुनाव प्रचार जनसंपर्क कर शुरूआत की। पिछले दो दिनों में सहयोग पेनल ने साऊथ हाथीपाला, चम्पाबाग व दौलतगंज में चुनाव प्रचार किया। सभी व्यापारियों ने समर्थन का आश्वासन दिया। प्रचार में सहयोग पेनल के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्री हरबंसलाल आरोरा व ट्रस्टी पद के उम्मीदवार सर्वश्री प्रदीप गुप्ता, फिरोजअली महूवाला, शैलेन्द्र सोनी एवं कार्यकारिणी उम्मीदवार सर्वश्री बाबूभाई पटेल समेत पैनल सदस्यों के लिए प्रचार कर समर्थन मांगा।
चुनाव की तारीख घोषित होने पर लोहा व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है े सभी लोहा व्यापारी चुनाव होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए यह कहते पाये गये कि चुनाव होने से अब इल्वा के विकास के द्वार खुल गए हैं और इल्वा की खोई हुई साख वापस लौट आएगी े व्यापारियों द्वारा इल्वा के चुनाव करवाने में सहयोग पेनल के अथक परिश्रम की सराहना करते रहे व सहयोग पेनल को वोट एवं सपोर्ट करने का वादा कर रहे हैं े सहयोग पेनल इल्वा के विकास के लिये पूरी ईमानदारी व मेहनत से व्यापारियों के हित के लिये वचनबद्ध रहेगी े
इंदौर
इल्वा चुनाव के लिए भी व्यापारी पैनल कर रहे जनसंपर्क
- 08 Jun 2022