Highlights

इंदौर

इस बार भाई की कलाई पर बंधेगी इम्यूनिटी राखी

  • 02 Jul 2022

नायाब रत्नों से बनी राखियां तनाव, क्रोध, बीमारियों से दूर रखेंगी, बढ़ाएंगी रोग प्रतिरोधक क्षमता
इंदौर।  शहर में अभ्युदय राखी बाज़ार लगाया गया जिसमें यूनीक राखियों के साथ डिजाइनर आउटफिट्स, होम डेकोर आयटम और डिजाइनर जूलरी भी देखने को मिली। अभ्युदय क्लब की ओर से हर साल लगाया जाने वाले राखी बाजार में यूं तो हरेक चीज डिजाइनर थी लेकिन सबसे खास थीं राखियां। चूंकि अब त्योहार करीब है तो महिलाओं ने यहां से जमकर शॉपिंग की। राखियों में जो सबसे अनोखी रहीं वह थीं इम्यूनिटी राखी। यह ऐसे रत्नों से बनाई गई हैं जिनका तन और मन दोनों पर अच्छा असर पड़ता है। ये चक्रों की विशुद्धियां दूर कर इम्यूनिटी तो बढ़ताी हैं, साथ क्रोध और ईष्र्या जैसे नकारात्मक भावों से भी दूर रखती हैं। 100 से 250 रुपए की कीमत में ये राखियां यहां खूब बिकीं। कोरोना काल के बाद इम्यूनिटी शब्द हर किसी की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है इसलिए इस राखी को यह नाम दिया गया।
ये रत्न पिरोए इम्यूनिटी राखी में
1. राजावर्त (लैपिस लेज्यूली)
2. दुमी गोमेद (मॉस एगिट) 3. जमुनिया (एमेथिस्ट)
4. दाना फिरंग (मेलाकाइट)
जो भी धनराशि जुटाई, वह देंगे चैरिटी के लिए
राखी और तीज के लिए खासतौर पर लगाए गए इस बाजार के बारे में अभ्युदय क्लब की एक्जीक्यूटिव चेयरपर्सन श्वेता मित्तल ने बताया कि में इंदौर के साथ कई शहरों के डिजाइनर्स ने यहां स्टॉल लगाए जिन पर 2 हजार रुपए से 50 हजार तक के आयटम्स रखे गए थे। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, औरंगाबाद, बड़ोदा सहित कई अन्य बड़े शहरों का कलेक्शन लाया गया। हमारा प्रयास है कि समाज के वंचित वर्ग तक भी त्योहार की खुशियां पहुंचा सकें। इसलिए जो भी धनराशि यहां से जुटी है उसे हम ज़रूरतमंद लोगों की बेहतरी के लिए इस्तेमाल करेंगे। यह धनराशि महिला और बाल विकास से जुड़े अभियानों पर खर्च की जाएगी।
राखी बाज़ार में यह रहा खास
- ओस्लो (नॉर्वे) के होम डेकोर आयटम
- किड्स और वुमन के लिए सस्टेनेबल ड्रेसेस
- 50 हजार रुपए में मिनिमल जूलरी
- 80 से ज्यादा स्टॉल्स, देशभर के डिजाइनर्स।
- यूनीक कॉर्पोरेट गिफ्ट्स
- पंजाब की फुलकारी मोजडिय़ां
- जयपुर की गोटा पत्ती वाली पूजन थाल, भगवान की सुंदर पोशाक