Highlights

इंदौर

इंडिगो की 24 घंटे में 14 फ्लाइट कैंसिल, आज भी कैंसिल होने की संभावना

  • 26 Jul 2022

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस ने सोमवार को फिर 6 फ्लाइट निरस्त कर दी है। कंपनी पिछले 24 घंटे में 14 फ्लाइट निरस्त कर चुकी है। फ्लाइट निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कंपनी ने फ्लाइट निरस्त करने को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। एयरपोर्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि यात्रियों की कमी की वजह से कंपनी फ्लाइट निरस्त कर रही है।
एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो एयर लाइन्स ने इंदौर से दिल्ली जाने और दिल्ली से इंदौर आने वाली दो फ्लाइट, इंदौर से बेंगलुरु जाने और वहां से इंदौर आने वाली फ्लाइट निरस्त कर दी है। कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन को ऑपरेशनल कारणों से उडऩ निरस्त करने की बात कही है। रविवार को भी कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से आने और जाने वाली कुल आठ उड़ानों को निरस्त किया था। इंडिगो की 14 फ्लाइट निरस्त होने से यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। कई यात्रियों ने अचानक फ्लाइट कैंसिल होने से एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया है। कंपनी ने यात्रियों को रिफंड और री-बुकिंग का विकल्प दिया है। वहीं एयरपोर्ट सूत्रों ने मंगलवार को भी कुछ फ्लाइट कैंसिल होने की संभावना जताई है।