Highlights

इंदौर

इंदौर नंबर वन को देखा हैदराबाद से आए दल ने

  • 11 May 2022

साफ सफाई और कचरे का निपटान की जानकारी ली
इंदौर। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का नगर निगम का दल इंदौर नंबर वन को देखने आया। यहां टीम ने शहर की साफ सफाई, कचरा इक_ा करने का तरीका, ट्रेचिंग ग्राउंड कचरे से कमाई वाले प्रोजेक्ट व अटल सिटी ट्रांसपोर्ट को चलाने का तौर तरीका देखा। दल को सुबह झोन नंबर छह के न्याय नगर में घर-घर से कचरा इक_ा करने का काम देखा। इसके बाद स्टार चौराहा गारबेज ट्रांसफर स्टेशन देखा। इसी क्रम में सिटी बस अटल बस सेवा देखी। छप्पन दुकान, सराफा चाट चौपाटी, स्वीपिंग मशीन से रात्रिकालीन सफाई देखी। स्वच्छ भारत मिशन के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा व अन्य अफसर साथ थे।
इंदौर की सफाई व्यवस्था सिस्टम को देखकर तेलगांना के दल ने सराहा और हैदराबाद समेत तेलंगाना में लागू करने की बात कही। हैदराबाद के महापौर कमिश्नर व स्वास्थ्य विभाग के अफसर इस दल में आए हुए है।