Highlights

इंदौर

इंदौर पहुंचे सोनू सूद, बोले- मेरा फोन नंबर अभी वही है जरूरत के समय कॉल कर सकते हैं

  • 23 Dec 2022

 इंदौर। शुक्रवार सुबह ख्यात अभिनेता सोनू सूद इंदौर पहुंचे। काले रंग के कपड़े पहने सोनू सूद मास्क लगाएं जब एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उनके प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। सोनू मैं भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया कुछ को मुस्कुराकर और कुछ की और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन को स्वीकार किया।
सोनू सूद शहर में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में विशेष अतिथी के तौर पर हिस्सा लेंगे। जब किसी ने उनसे पूछा कि करोना एक बार फिर आ रहा है अब क्या करें तो उन्होंने कहा कि कोरोना वापस फैल रहा है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है सतर्कता बरतें। यदि किसी को जरूरत पड़ती भी है तो मेरा नंबर वही है। शहर को लेकर सोनू ने कहा कि मैं यहां बचपन से आता रहा हूं और यह शहर मुझे बहुत पसंद है अब तो यहां और भी ज्यादा स्वच्छता रहने लगी है और शहर निरंतर स्वच्छता में पहले नंबर पर आ रहा है यह सुनकर और भी अच्छा लगता है। यहां आकर सराफा बाजार और 56 दुकान जाना मुझे हमेशा पसंद आता रहा है और कोशिश करूंगा की इस बार भी वक्त निकालकर यहां जा सकूं। फिलहाल तो मैं उज्जैन महाकाल भगवान के दर्शन के लिए जा रहा हूं और उसके बाद अपने कुछ प्रशंसकों से भी मिल लूंगा।