Highlights

खेल

ईसीबी ने एक बार फिर बीसीसीआई को संकट में डाला, आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैचों में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी

  • 28 May 2021

नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बार फिर बीसीसीआई को संकट में डाल दिया है। बोर्ड के निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा है कि इंग्लैंड के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए रिलीज नहीं किया जाएगा। मतलब साफ है कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैचों में इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। जाइल्स ने क्रिकइंफो से कहा, 'आधिकारिक रूप से मुझे सीरीज को शिफ्ट करने या किसी चीज के बारे में जानकारी नहीं है। मुझे इतना पता है कि मुकाबलों वहीं होंगे जहां तय किए गए थे।
हमारा व्यस्त कार्यक्रम है
जाइल्स ने कहा कि ईसीबी किसी भी कारण अपने कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगा। जाइल्स ने कहा, 'हमारा व्यस्त कार्यक्रम है। अगर हम पांचवां टेस्ट सितंबर में खत्म करते हैं तो हमें बांग्लादेश के लिए 19 या 20 सिंतबर को निकलना होगा।' उन्होंने कहा, 'हमें खिलाड़ियों को थोड़ा ब्रेक भी देना होगा। हमें अपना कार्यक्रम मैनेज करना पड़ेगा, जिससे खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज के लिए तैयार हो सकें। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चार अगस्त से शुरू होनी है। इंग्लैंड का इस साल कार्यक्रम काफी व्यस्त है क्योंकि उसे टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है और फिर एशेज सीरीज भी खेलनी है।
यूएई में होंगे बाकी बचे मुकाबले
दरअसल, बीसीसीआई आईपीएल के बाकी बचे मुकाबले को यूएई में कराना चाहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल के बाकी बचे 31 मुकाबले 19-20 सितंबर से यूएई में खेले जाने की संभावना है। वहीं, फाइनल 10 अक्तूबर को खेला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों के 15 सितंबर को इंग्लैंड से सीधे यूएई पहुंचने की संभावना है। बता दें कि आईपीएल में जोस बटलर, इयोन मोर्गन, सैम करन, क्रिस जोर्डन, जेसन रॉय जैसे खिलाड़ी टीमों का हिस्सा हैं और इनके उपलब्ध ना होने से टूर्नामेंट का मजा किरकिरा हो सकता है। 
चार अगस्त से भारत-इंग्लैंड के बीच मैच
इंग्लैंड और भारत के बीच चार अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच नौ दिन का अंतर है। अगर इस गैप को कम करके चार दिन तक ले आया जाता है, तो बोर्ड को आईपीएल मैच करवाने के लिए ज्यादा दिन मिल जाएगा। बता दें कि भारत 14 सितंबर को इंग्लैंड में अपनी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त करेगा और ऐसी चर्चा है कि उस सीरीज के अंत और टी-20 विश्व कप के बीच महीने भर का विंडो आईपीएल के शेष 31 मैचों की मेजबानी के लिए आदर्श हो सकता है। तीन हफ्ते के समय के दौरान 10 दिन दो मुकाबले खेलने जा सकते हैं।
बीसीसीआई ने किया था अनुरोध
भारतीय बोर्ड ने अनौपचारिक रूप से भारत और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला को एक सप्ताह पहले खत्म करने का अनुरोध किया था, ताकि आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन किया जा सके लेकिन उसे ईसीबी से अनुकूल प्रतिक्रिया नहीं मिली।
आईपीएल 2021 को चार मई को स्थगित कर दिया गया था
बता दें कि कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल के 14वें सीजन को चार मई को स्थगित कर दिया गया था। दो मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे। आईपीएल 2021 के स्थगित होने तक दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में छह जीत के साथ पहले स्थान पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पां मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं, विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी पांच मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।

credit- amar ujala