Highlights

इंदौर

उज्जैन के युवक पर चाकू से हमला

  • 09 Jun 2022

उज्जैन से कार्यक्रम में शामिल होने आया था
इंदौर। उज्जैन के युवक को नशेडिय़ों ने चाकू मार दिया। वह मान के कार्यक्रम में आया था।  वहां से अपने मामा के घर सोने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में आरोपियों ने रोका और लूट कर चाकू मारकर भाग गए।
घटना खजराना थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार घायल का नाम दीपक पिता मुकेश है। जिसका एमवाय अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल हालत में इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया है। दीपक के रिश्तेदार ने बताया कि वह मान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन से इंदौर आया था। संचार नगर के पास गार्डन में कार्यक्रम अटेंड किया और खजराना में अपने मामा के घर पर सोने के लिए जा रहा था। दरगाह के पास आरोपियों ने उसे रोक लिया। उसका मोबाइल और रुपए छीन लिए। विरोध करने पर उससे मारपीट की और चाकू से वार कर दिए और भाग गए। साथियों ने रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी। इस पर वह उन्हें लेकर अस्पताल आ गए। अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।