इंदौर । नगर निगम द्वारा भानगढ़ का पुल बनाकर तैयार कर लिया गया । यह पुल तैयार होते ही लोगों ने खुद ही इसका उपयोग शुरू कर दिया है । दरअसल चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण निगम इस पुल का शुभारंभ नहीं करवा पा रहा है । गुरुवार से इस पुल पर से यातायात की आवाजाही शुरू हो गई थी।
नगर निगम के द्वारा सयाजी होटल वाले रोड पर आने वाले भानगढ़ गांव के 60 साल पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बनाने का काम एक साल पहले शुरू किया गया था । यह काम 2 महीने विलंब के साथ अब जाकर पूरा हुआ है । निगम ने यहां पर 30 फीट चौड़ा और 200 फीट लंबा पुल बनाया है । इस पुल का निर्माण करने पर 5.5 करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई है । इस पुल को तोड़ दिए जाने के कारण निगम की ओर से वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था लेकिन इस मार्ग का उपयोग करने के लिए नागरिकों को 7 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड रहा था । क्षेत्र में रहने वाले एक लाख से ज्यादा नागरिक परेशान हो रहे थे ।
इंदौर
उद्घाटन का नहीं किया इंतजार, पुल तैयार होते ही लोगों ने उपयोग कर दिया शुरू
- 11 Jun 2022