Highlights

खेल

ऊंची कूद के 2 प्लेयरों ने आपस में बांट लिया गोल्ड मैडल

  • 03 Aug 2021

टोक्यो। टोक्यो ओलम्पिक में एथलेटिक्स मुकाबलों के ऊंची कूद फाइनल में विजेता बने दोनों खिलाडि?ों ने खेल भावना की ऐसी अछ्वुत मिसाल पेश की कि सुनने और देखने वाले दोनों ही हैरत में पड़ गए। हाई जंप के फाइनल में 30 साल के बरशीम और 29 साल के टेम्बरी ने 2.37 मीटर जंप के साथ मुकाबला खत्म किया। दोनों ने 2.39 मीटर जंप करने की कोशिश की लेकिन दोनों नाकाम रहे। इस ऊंचाई पर बरशीम और टेम्बरी दोनों ने तीन-तीन कोशिश की और तीनों में फेल रहे। इस पर ओलिंपिक आॅफिशियल ने दोनों को जंप आॅफ के बारे में बताया और कहा कि इसमें जो जीतेगा वह गोल्ड मेडल ले जाएगा। लेकिन इसी दौरान बरशीम ने पूछा कि क्या दोनों को गोल्ड मिल सकता है। इस पर अधिकारी ने हामी भरी। ऐसा होने की देर थी कि दोनों खिलाड़ी गले मिल लिए और बिना बातचीत किए ही तय हो गया कि मेडल शेयर होगा।