वाहनों के कांच पर काली फिल्म वालों पर भी कार्रवाई
इंदौर। डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद जैन के निर्देशन में चल रहे ट्रैफिक सुधार अभियान के तहत शीशों पर काली फिल्म वाले वाहनों के चालान के साथ ही रेड लाइट जम्प करने वालों के भी चालान बन रहे हैं। जून माह में काली फिल्मों के 626 चालान बने और रेड लाइट ज प के 6,500 चालान बनाए गए।
अभियान के दौरान वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाने पर ना केवल जुर्माना किया जा रहा, अपितु मौके पर काली फिल्म उतरवाई भी जा रही है। जून माह में यातायात प्रबंधन पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 626 ऐसे कार/जीप पर कार्रवाई की गई जिनके शीशों पर काली फिल्म लगी हुई पाई गई थी।
सहायक पुलिस आयुक्त अजित सिंह चौहान द्वारा अपनी टीम के साथ लवकुश चौराहा, बड़ागणपति चौराहा पर यातायात प्रबंधन के दौरान कार/जीप के शीशों पर ब्लेक फिल्म लगी होने पर वाहन चालकों को समझाइश दी गयी और मौके पर शीशों से फि़ल्म उतरवाकर, जुर्माना कर समन शुल्क की राशि वसूली गयी। ट्रैफिक के विशेष अभियान के तहत जून माह में रेड लाइट ज प के 6,500 चालान बनाए गए। ट्रैफिक के कैमरों में कैद इन वाहन चालकों से चालान राशि वसूली गई। इतने चालान बनने के बाद भी वाहन चालक रेड लाइट ज प करने में चूकते नहीं लेकिन वे इस बात से अनजान रहते हैं कि उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो जाती है और चालान भुगतना पड़ता है।
तीसरी आंख की पैनी नजर
शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इनके जरिए ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों की पहचान हो जाती है। ट्रैफिक पुलिस इनके इ-चालान वसूलने घर तक पहुंच जाती है। अभियान के दौरान यदि ये वाहन चालक ट्रैफिक नियम तोड़ते रोके जाते हैं तो इनकी आफत ही आ जाती है। इन्हें इस गलती के साथ ही पुरानी गलतियों के चालान का समन शुल्क भी भुगतना पड़ता है। ट्रैफिक पुलिस बार-बार अपील करती है कि चालान से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें उसके बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं और इसी कारण उनकी जेबें हल्की हो रही हैं।
इंदौर
एक माह में रेड लाइट जंप के 6500 चालान
- 19 Jul 2022