Highlights

इंदौर

एक साथ 8 जगहों पर फूटी नर्मदा लाइन, घंटों तक बहा पानी

  • 05 Nov 2022

इंदौर। शुक्रवार को जंजीरवाला चौराहे से लक्ष्मी मेमोरियल हास्पिटल के बीच कई जगह नर्मदा की लाइन फूट गई, जिसके कारण सडकों पर अलग-अलग हिस्सों में पानी बहता रहा। रहवासी कुछ समझ नहीं पाए कि माजरा क्या है, लेकिन वहां मौजूद कई लोगों का कहना था कि तेज प्रेशर के कारण पुरानी लाइनें फूटी हैं। शहर के कई इलाकों में वर्षों पुरानी नर्मदा की लाइनें बिछी हैं और कई जगह उन्हें बदलने का काम भी चल रहा है, लेकिन खस्ताहाल लाइनों के कारण अब लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ती जा रही है। कई क्षेत्रों में पानी नहीं मिलने की शिकायतें तो कई जगह सप्लाय बेहतर होने के बावजूद वार्डों में जलसंकट की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। कुछ हिस्सों में निगम ने टेंडर जारी कर नई लाइन बिछाने के काम शुरू कराए थे, जो धीमी गति से चल रहे हैं। शुक्रवार सुबह जंजीरवाला चौराहे पर तीन स्थानों और वहां से लक्ष्मी मेमोरियल हास्पिटल तक कई हिस्सों में लाइन अचानक फूट गई, जिसके चलते सडकों पर पानी बहता रहा। रहवासियों का कहना था कि आठ स्थानों पर तेज प्रेशर के कारण लाइन फूट गई। हालाकि अधिकारियों को जानकारी नहीं होने के चलते कई समय तक पानी सड़कों पर बहता रहा वहीं रहवासियों ने झोनल कार्यालय पर अफसरों को फोन लगाकर लाइन फूटने की जानकारी दी।