Highlights

इंदौर

एमआईसी की बैठक स्थगित, 63 से भी ज्यादा प्रस्तावों को मिलने वाली थी मंजूरी

  • 18 Nov 2022

 इंदौर। भाजपा के वरिष्ठ नेता फूलचंद वर्मा का निधन होने पर मेयर इन काउंसिल की बैठक आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है। हालांकि यह बैठक बुधवार दोपहर को निगम मुख्यालय में होने वाली थी। निगम ने मंगलवार को ही एमआईसी में रखा जाने वाला एजेंडा जारी कर दिया था।  इसमें आधे के करीब प्रस्ताव प्रधानमंत्री आवास योजना के हैं, जिन्हें पिछली बार की बैठक में रखने पर बिना चर्चा किए लौटा दिया गया था । अगर यह बैठक होती तो  महापौर पुष्यमित्र भार्गव और एमआईसी सदस्य की पहली बैठक 26 सितंबर को हुई थी । इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े कई प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखे गए। प्रस्तावों पर न तो महापौर भार्गव ने कोई बात की और न ही किसी एमआईसी मेंबर ने चर्चा की, क्योंकि यह तय नहीं था कि प्रधानमंत्री आवास योजना का काम कौन देखेगा। इस कारण पिछली बैठक में रखे गए प्रधानमंत्री आवास योजना के सारे प्रस्ताव लौटा दिए गए थे। इससे उन 1020 के आसपास हितग्राहियों का सपना टूट गया, जिन्होंने दीपावली पर अपना खुद का घर होने का देखा था।
29 प्रस्ताव प्रधानमंत्री आवास योजना के
बताया गया है की 29 प्रस्ताव प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होने वाले कामों को लेकर हैं। इसमें हितग्राहियों की सूची अनुमोदन को लेकर प्रस्ताव 20 के आसपास हैं। अब एमआईसी की बैठक कब होगी किसी को पता नहीं है। हालांकि एमआईसी की बैठक में रखे जाने वाले 63 विषयों के अलावा एक अन्य अतिरिक्त प्रस्ताव भी बनाया गया है।
हितग्राहियों की सूची का अनुमोदित नही हो सका
एमआईसी से हितग्राहियों की सूची अनुमोदित न होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के फ्लैट खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट नहीं मिल पाई। नतीजतन लोग फ्लैट के लिए इधर-उधर भटकते रहे। लंबे समय से अपने फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए भटक रहे लोगों के नामों की सूची बैठक में अनुमोदित हो जाती, लेकिन वर्मा का निधन होने पर बैठक को स्थगित कर दिया गया। वैसे, आज होने वाली एमआईसी बैठक को लेकर कल जारी हुए एजेंडे में 63 से ज्यादा प्रस्ताव रखे गए हैं।