Highlights

इंदौर

एयरपोर्ट रोड के बाधक निगम के खिलाफ पहुंचेंगे कोर्ट, निगम की कार्रवाई का विरोध, कई निर्माण पूरे होंगे ध्वस्त

  • 07 Nov 2022

इंदौर। बड़ा गणपति से एयरपोर्ट तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर निगम ने तैयारी शुरू दी है। निगम की तैयारी के बीच क्षेत्र के रहवासी इसके विरोध में उतर रहे हैं। उनके कई निर्माण पूरी तरह ध्वस्त हो जाएंगे। निर्माणों को बचाने एक-दो दिन में रहवासी हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। बड़ा गणपति चौराहा और एयरपोर्ट तिराहा पर मेट्रो ट्रेन का स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है। स्टेशन के लिए जगह चयनित कर ली गई है। शीघ्र ही स्टेशन के लिए एयरपोर्ट चौराहा पर काम शुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान में बड़ा गणपति से एयरपोर्ट के बीच यातायात का अत्यधिक दबाव है। दुकान, मकान, प्रतिष्ठानों के आगे ठेले व अन्य छोटे कारोबारियों ने कब्जा जमा लिया है। गांधीनगर तरफ से लगातार यात्री व सिटी बसें आवाजाही करती है। एयरपोर्ट से भी चार पहिया वाहनों का आना जाना लगातार बना रहता है, जिससे ट्रैफिक का कचूमर निकल जाता है।
यहां 60 फीट चौड़ी सड़क है। 5 फीट का डिवाइडर के बाद 10 फीट तक सड़क पर छोटे कारोबारियों ने कब्जा जमा रखा है। शेष बचे 45 फीट में दोनों ओर से वाहन की गति 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटा रह जाती है। इसमें भी कालानी नगर, विद्याधाम की ओर से वाहन चालक यहां प्रवेश कर जाते हैं।
इसलिए कर रहे चौड़ीकरण
लगातार इस मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। दबाव को कम करने बड़ा गणपति से एयरपोर्ट तक करीब दो किलोमीटर का मार्ग दोनों ओर से चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए निगम ने सेंटर लाइन डाल दी है। सेंटर लाइन के बाद कई बाधक चिन्हित किए हैं, जिन्हें जमींदोज किया जाना है।
बढ़ेगा यातायात का दबाव
आगामी दिनों में दोनों स्थानों पर मेट्रो ट्रेन का स्टेशन बनने से इस मार्ग पर यातायात का दबाव अपेक्षाकृत बढ़ जाएगा। यही वजह है कि निगम सड़क को दोनों ओर 10-10 फीट तक चौड़ी करना चाहता है। सूत्रों ने बताया कि रहवासियों ने कोर्ट की शरण ली तो कुछ दिन इस सड़क का मामला अटक सकता है।