इंदौर। शहर में बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करने निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण के साथ अब लोक निर्माण विभाग भी सहभागी बन रहा है। 11 फ्लाईओवर ब्रिज की योजना के बीच लोक निर्माण विभाग अब एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण की योजना पर काम कर रहा है। 350 करोड़ की लागत से एलआईजी से नवलखा चौराहा तक यह ब्रिज बनाया जाएगा, जो बीआरटीएस के बाहर से होकर गुजरेगा। ब्रिज के नीचे सर्विस रोड बनाई जाएगी।
अगले सप्ताह से ब्रिज को लेकर सर्वे किया जाएगा। इसमें बाधकों को चिन्हित कर उन्हें बेदखली का नोटिस देंगे। बता दें, कुछ साल पहले भी लोक निर्माण विभाग और आईडीए को नोडल एजेंसी बनाकर एमवाय के शिवाजी वाटिका पर एलिवेटेड ब्रिज की योजना बनाई थी, जो अब तक अटकी पड़ी है। इसके बाद निगम ने शिवाजी वाटिका पर यातायात का दबाव कम करने जोनल कार्यालय व नेहरू स्टेडियम से बाधक दुकानों को तोड़कर सड़क को चौड़ा किया है। हालांकि, सड़क चौड़ीकरण से यातायात में सुधार नहीं हो पाया।
इंदौर
एलआईजी से नवलखा तक बनेगा एलिवेटेड ब्रिज
- 16 Nov 2022