Highlights

इंदौर

एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश की त्वरित कार्यवाही से उद्योग को राहत

  • 04 May 2022

इंदौर। एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री प्रमोद डफरिया ने बताया कि देवास औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक 1 में स्थित एसोसिएशन की सदस्य इकाई मेसर्स मध्यप्रदेश वूलन मिल्स प्रा. लि. के कारखाने में स्थानीय पुलिस ने 30 अप्रैल को अचानक ही बिना किसी पूर्व सूचना के छापामार कार्यवाही कर उद्योगपति को उनके यहा उत्पादित उत्पाद में मिलावट किये जाने के निराधार मामले में फंसाने की कोशीश की तथा अनावश्यक परेशान करने का प्रयास किया गया। इस मामले की शिकायत इकाई मालिक प्रदीप जैन द्वारा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष श्री प्रमोद डफरिया जी के साथ इकाई मालिक का पक्ष सुनने के बाद पुलिस कार्यवाही पर आपत्ति स्वरूप अध्यक्ष, भाजपा जिला देवास श्री राजू खंडेलवाल एवं भाजपा महामंत्री उज्जैन श्री विशाल राजोरिया के साथ आज देवास के पुलिस अधिक्षक श्री वर्मा से भेट की तथा उन्हें इस मामले की शिकायत कर विस्तृत चर्चा की गई तथा उक्त निराधार प्रकरण को समाप्त करने को कहा गया। श्रीमान पुलिस अधिक्षक देवास द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उद्योगपति के पक्ष को सुनने एवं पुलिस कार्यवाही की जांच कर पदाधिकारियों के साथ सकारात्मक चर्चा करते हुए बिना सूचना के कारखाने में जांच कर प्रकरण बनाने वाले पुलिस सब इन्सपेक्टर को लाइन अटैच किये जाने की बात कही तथा उद्योग को राहत देकर बिना भय के कारखाने को संचालित करने को कहा।