इंदौर। जम्मू के एक युवक ने मेट्रिमोनियल साइट पर लड़की प्रोफाइल बनाकर एक व्यक्ति से एक साल तक चैटिंग की, फिर उसे अपनी पर्सनल परेशानी बताकर चार लाख 89 हजार रुपए ऑनलाइन प्राप्त कर लिए। इसके बाद उससे दूरी बनाकर पैसे नहीं लौटा रहा था। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने उक्त रुपए वापस लौटाए हैं।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने अनावेदक चिराग शर्मा निवासी कृष्ण नगर जम्मू के खिलाफ शिकायत की थी कि उसने मेट्रीमोनियल साइट्स पर लड़की की प्रोफाइल बनाकर उससे दोस्ती की, फिर एक साल तक चैटिंग कर झूठे विश्वास में लेते हुए एवं अपनी पर्सनल परेशानी बताकर उसके भाई का बैंक खाता उपयोग करते हुए उससे 4 लाख 89 हजार रुपए ऑनलाइन प्राप्त कर लिए। इसके बाद उसके संपर्क से दूर होकर उसको परेशान करते हुए पैसे नही लौटा रहा था। इस पर क्राइम ब्रांच ने उक्त रुपए पीडि़त को वापस लौटाए हैं।
कोरोना महामारी के समय हैंड ग्लब्स की खरीदी के नाम पर खराब क्वालिटी के हैंड ग्लब्स भेजकर पैसे वापस नहीं कर रहा था। इस पर क्राइम ब्रांच ने एक लाख 55 हजार रुपए वापस लौटाए हैं। क्राइम ब्रांच ने बताया कि शिकायतकर्ता ने मेघा पति नीरव शाह निवासी बड़ौदा गुजरात को कोरोना के समय हैंड ग्लब्स की जरूरत होने पर 700 बॉक्स का ऑर्डर दिया था, जिसमें मेघा ने खराब क्वालिटी के ग्लब्स भेज दिए थे। इस पर शिकायतकर्ता ने ग्लब्स नहीं लिए थे। उससे पैसे वापस मांगे तो उसने नहीं दिए थे, इस पर क्राइम ब्रांच ने उक्त रुपए लौटाए हैं।
इंदौर
ऑनलाइन ठगी में पौने पांच लाख करवाए वापस
- 19 Jul 2022