Highlights

इंदौर

ऑपरेशन प्रहार में नशे पर वार- ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाए 5 तस्कर

  • 22 Jun 2022


राजस्थान से लाकर शहर में बेचते थे नशा
इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से लाखों रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की है। आरोपी राजस्थान से मादक पदार्थ लाकर शहर व इसके आसपास सप्लाई करते थे।
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरूप्रसाद पाराशर ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा बताया गया कि 5 व्यक्ति टाटा अल्टरोज कार से अवैध ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए, बाणगंगा थाना क्षेत्र के मालती वनस्पति के सुनसान मैदान में आने वाले है।
मुखबिर की सुचना पर क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना बाणगंगा द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे,  उक्त कार को घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा, जिन्होनें पूछताछ में अपना नाम (1).अजय यादव पिता कन्यालाल निवासी 901,भागीरथपुरा, बाणगंगा, इंदौर (2).अमन कौशल पिता रामस्वरूप निवासी ए-40 दीनदयाल उपाध्याय, हीरानगर, (3).ओमप्रकाश उर्फ साहिल यादव निवासी 901,भागीरथपुरा, बाणगंगा, (4).सोहेल खान उर्फ सोनू पिता असलम खान निवासी पठान मोहल्ला,ग्राम कोटड़ी अरनोद, प्रतापगढ़ राजस्थान (5).रोहित जेरोन वर्मा पिता नारायण निवासी 755 भागीरथपुरा, बाणगंगा बताया।  
आरोपियों की तलाशी लेने पर उसके पास से 180 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) होना पाया गया ।  कीमत करीब 18 लाख रुपए की बरामद की गई। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करते इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में ब्राउन शुगर तस्करी करना स्वीकार किया है ।
 आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल 180 ग्राम (अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 18 लाख रुपए), एवं 01 कार जप्त कर, सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना बाणगंगा पुलिस के हवाले किया गया है।