इंदौर। औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग नगर, शिव नगर,मंगल उद्योग नगर, अग्रवाल उद्योग नगर,आर डी उद्योग नगर ,मार्बल मंडी गली,समता नगर सहित तमाम गलियों में राहगीरों के लिए या व्यापारियों की सुविधा के लिए कहीं भी निगम द्वारा गीला - सूखा कचरा डालने के लिए एक भी लीटरबिन या डस्टबिन नहीं लगाए। जिससे हालत यह है कि इन क्षेत्रों में लोग खुलें में कचरा फेंक रहें है।
यही नहीं यहां के ज्यादातर एरियों की गलियों में रोज कचरा उठाने के लिए कचरा गाड़ी भी नहीं आती है। वहीं जहां गाड़ी आती भी है तो उसके साथ हेल्पर भी नहीं रहता है। जिसके चलतें गाड़ी के ड्रायवर को अकेले परेशान होना पड़ता है। इधर खुलें प्लाटों पर कचरा फेंकने की क्षेत्र के रहवासियों व व्यापारियों द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी निगम के जिम्मेदार ध्यान नहीं देंतें। निगम द्वारा क्षेत्र के उद्योगपतियों व तमाम व्यापारियों से कचरा शुल्क हो या प्रॉपर्टी का टैक्स व्यापारियों से पूरे सालभर का एडवांस के तौर पर एकमुश्त लिया जाता है। जबकि सुविधाएं किश्तों में भी नहीं मिल रही है। पालदा औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है सबसे ज्यादा मंगल उद्योग नगर , समता नगर, कमल नगर, वेयर हाउस वाली गली,मार्बल मंडी वाली गली की हालत खराब है जहां सालभर से सड़क का काम मंजूर होने के बाद भी न सड़क बन रही है न क्षेत्र से गंदगी खत्म हो रही है।
इंदौर
औद्योगिक क्षेत्रों में नहीं लगे लीटरबिन
- 04 Jun 2022