इंदौर। ऋषि पैलेस कॉलोनी में महिला को उसके बेटे ने पीट दिया। लीलाबाई इंगले (65) की शिकायत पर सागर के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटा सागर मेरे साथ रहता है। पारिवारिक बात को लेकर सागर उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। उसने विरोध किया तो पीट दिया। मारपीट कर धक्का देकर गिरा दिया। इससे उनकी पीठ में चोट आई। उधर, सोमनाथ की जूनी चाल में रहने वाले एक युवक को परिवार ने पीट दिया। भाई के साथ हुए विवाद के बाद उसे बड़े भाई ने पीट डाला। दीपक पिता सुखलाल कुशवाह निवासी सोमनाथ की जूनी चाल ने राजेश, सुनीता, कमलाबाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। दीपक ने पुलिस को बताया कि बड़ा भाई राजेश कल गाली-गलौज कर रहा था। उसने इसका विरोध किया तो भाई, भाभी, भतीजी और मां ने उससे मारपीट की व सरिए से पीटा। उसे हाथ, कान और गर्दन पर चोट आई है।
सिरफिरों का उत्पात, फोड़ी गाडिय़ां
इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में बीती रात सिरफिरों ने उत्पात मचाते हुए घरों के बाहर खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर दी। जब रहवासी शोर सुनकर बाहर आए तो आरोपी भाग निकले। देर रात हाथों में पत्थर और बैट लेकर निकले आरोपियों ने सबसे पहले भगवानदास की ऑटो रिक्शा में तोडफ़ोड़ की। इसके बाद प्रकाश चोपड़ा के घर पर पहुंचे और वहां पर पथराव किया और उनका गेट भी तोड़ दिया। इसके बाद आरोपियों ने मनोज जायसवाल की गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। शोर सुनकर जब रहवासी जागे तो आरोपी पकड़े जाने के डर से वहां से गलियों के रास्ते भाग निकले। आसपास के रहवासियों ने पीछा करने की भी कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं आए।
वसूलीबाज ने की मारपीट
इंदौर। पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर वसूलीबाज पर केस दर्ज किया है। जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि राहुल परिहार निवासी माली मोहल्ला ने शिकायत दर्ज कराई कि कल रात अपने काम से घर जा रहा था। इसी दौरान उसे जबरन कॉलोनी में रहने वाले करण मेला, अनुज मेला और विशाल मेला मिले। तीनों ने रोका और पहले तो पुरानी बात पर विवाद करने लगे। इसके बाद शराबखोरी के लिए दो हजार रुपयों की मांग की। फरियादी ने इनकार किया तो तीनों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। इसी दौरान एक बदमाश लोहे का पाइप लेकर आया और उससे फरियादी के सिर पर हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने फरियादी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
रुपयों के लेनदेन में चाकू मारा
इंदौर। चंद्रावतीगंज में रहने वाले रमेश पिता मोतीलाल मौर्य को पैसे के लेनदेन की बात को लेकर आरोपी सुरेश पिता राधेश्याम ने चाकू मार दिया जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। वही एक अन्य घटना मांगलिया में हुई फरियादी विक्रम पिता शंकरलाल गहलोत को किसी बात के चलते आरोपी सचिन पिता राधाकिशन ने चाकू मार दिया जिसमें वह घायल हो गया । पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।