इंदौर। एक कलयुगी बेटे ने अपने वृद्ध पिता के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गए। मामले में बाणगंगा पुलिस ने केस दर्ज किया है। जगदीश पिता गंगाराम सोलंकी निवासी कुशवाह नगर की शिकायत पर बेटे राजेश के खिलाफ केस दर्ज किया है। गंगाराम ने पुलिस को बताया कि बेटा राजेश कल उनके पास आया और बोला कि घर से बाहर निकल जाओ। उन्होंने मना कर दिया। इस पर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उनके सिर पर डंडा मारकर घायल कर दिया और धमकाया कि अगर घर से नहीं गए तो जान से मार दूंगा । उधर, बेटमा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को पति ने पीट दिया। प्रीति चौहान निवासी ग्राम अटावदा ने पति राजेश के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। राजेश ने प्रीति को समुह से लोन लेने के लिए कहा। इस पर प्रीति ने कहा कि किस्त कौन भरेगा? इसी बात को लेकर उनमें विवाद हुआ और आरोपी ने भाई के साथ मिलकर उसे पीट दिया। वहीं मिनी सूद निवासी स्कीम-74 की शिकायत पर पति आदर्श सूद के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी घर में घुस आया और तोडफ़ोड़ कर सामान ले गया।
इंदौर
कलयुगी बेटे ने वृद्धा पिता को पीटा
- 01 Jun 2022