Highlights

इंदौर

कुएं में शव मिलने से फैली सनसनी, पलंग में रस्सी को बांधकर निकाला

  • 26 Apr 2022

इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है।
किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले काकड़ पूरा में उस वक्त सनसनी फैल गई। जिस वक्त कुएं के अंदर एक लाश तैरती हुई नजर आई। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में मौके पर भीड़ जुट गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से हटवाया और क्षेत्रीय लोगों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला गया।
युवक का नाम शाहनवाज उर्फ लालू उम्र 35 साल निवासी काकड़ पूरा महू गांव है। किशनगंज पुलिस ने बताया कि युवक कुछ दिन पहले से मानसिक रूप से परेशान भी था। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
कुआं गहरा होने के चलते शव को बाहर निकालने में काफी मशक्कत लोगों को करना पड़ी। लोगों ने भी जुगाड़ लगाकर पलंग में रस्सी बांध जैसे-तैसे शव को बाहर निकाला। लेकिन तहसील में प्रशासन के पास एक भी रेस्क्यू टीम मौजूद नहीं है।