नई दिल्ली। भारतीय स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने टोक्यो ओलंपिक में अपने कोच का मार्गदर्शन लेने से इनकार कर दिया था। वह कोच के वगैर टीटी खेलने उतरी थीं। इस बीच बुधवार को टेबल टेनिस फेडरेशन आॅफ इंडिया (टीटीएफआई) की कार्यकारी समिति ने मनिका बत्रा को कारण बताओ नोटिस भेजने का फैसला किया है। इस नोटिस के माध्यम से बत्रा को बताना पड़ेगा कि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में अपने मैच के दौरान एक राष्ट्रीय कोच से मार्गदर्शन लेने से क्यों इनकार किया था? समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए टीटीएफआई के सचीव अरुण बनर्जी ने कहा कि मनिका के पास 10 दिन का समय है। इसके बाद कोई ठोस एक्शन लिया जाएगा।
खेल
कोच की मदद नहीं लेने पर मनिका बत्रा को कारण बताओ नोटिस, 10 दिन में देना होगा जवाब

- 05 Aug 2021