Highlights

देश / विदेश

कोरबा: फार्महाउस में स्क्रैप व्यवसायी सहित तीन की हत्या

  • 11 Dec 2025

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। शहर के समीप स्थित एक फार्महाउस में स्क्रैप व्यवसायी अशरफ मेमन सहित तीन लोगों के शव मिले हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि सभी की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या की गई है।
यह वारदात कोरबा शहर के बाहरी इलाके में स्थित अशरफ मेमन के फार्महाउस में हुई। पुलिस को बुधवार देर रात इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। घटनास्थल पर तीन लोगों के शव मिले, जिनमें स्क्रैप व्यवसायी अशरफ मेमन, एक स्थानीय युवक और बिलासपुर का एक अन्य युवक शामिल है। हत्या के तरीके से यह साफ है कि इसे बेहद क्रूरता से अंजाम दिया गया है।
इस तिहरे हत्याकांड से पूरे शहर में भय और दहशत का माहौल है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना स्थल को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम की मदद से अहम साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से हत्या से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। इस घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर इसे आपसी रंजिश या व्यवसायिक दुश्मनी से जोड़कर देखा जा रहा है।
साभार अमर उजाला