इंदौर। सिकलीगरों से हथियारों की खेप लेकर आ रहे बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने रोका तो वो वे क्राइम ब्रांच की गाड़ी को टक्कर मारकर गाड़ी छोड़ भागे थे। गाड़ी से देशी पिस्टलें जब्त हुई थी। एक आरोपी को पुलिस ने बाद में पकड़ा था। तीन फरार है। उनके खिलाफ क्राइम ब्रांच ने कोर्ट से गिर तारी वारंट जारी करवाए हैं। अब टीम उनको पकडऩे फिर भेजी जाएगी।
दो माह पहले क्राइम ब्रांच ने सिकलिगरों से हथियारों की खेप लेकर आ रहे बदमाशों ने मानपूर के पास जंगल में घेर लिया था। ये लोग क्राइम ब्रांच की गाड़ी को टक्कर मारकर जंगल में भाग गए थे पुलिस ने गाड़ी की तलाश ली तो उसमें से पिस्टल,मैग्जिन और कारतूस मिले थे। आई 20 कार का नंबर हरियाणा का था इस पर क्राइम ब्रांच की टीम वंहा पहुंची थी और स्थानीय पुलिस की मदद से एक आरोपी को गिर तार किया था लेकिन तो तीन आरोपी भाग निकले थे। पुलिस ने उनके घरों पर दबशि दी थी लेकिन वो नहीं मिले। एडीसीपी क्राइम ब्रांच गुरूवप्रसाद पराशर ने बताया कि आरोपियों की गिर तारी के लिए क्राइम ब्रांच ने कोर्ट से गिर तारी वारंट जारी करवा लिए हैं। अब पुलिस की टीम फिर आरोपियों की तलाश में हरियाणा भेजी जा रही है।
इंदौर
क्राइम ब्रांच ने जारी करवाए गिरफ्तारी वारंट
- 28 Jan 2023