Highlights

खेल

क्रोएशिया ने कनाडा को 4-1 से बुरी तरह हराया

  • 28 Nov 2022

नई दिल्ली। क्रोएशिया की टीम ने कनाडा को बुरी तरह से हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। रविवार को खेले गए ग्रुप स्टेज के इस मैच में पिछड़ने के बावजूद क्रोएशिया ने कनाडा की टीम को 4-1 से हरा दिया। पहले क्रोएशिया की टीम 0-1 से पीछे चल रही थी, लेकिन इसके बाद क्रोएशियाई खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ गोल किए और फिर कनाडा को वापसी का मौका तक नहीं दिया। 
1986 के बाद पहली बार फीफा वर्ल्ड कप में भाग ले रही कनाडा की टीम का आखिरी मैच मोरक्को से होगा। कनाडा की टीम अपने पहले दोनों मैचों को हार चुकी है और टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अगर आखिरी मुकाबला कनाडा की टीम जीत भी जाती है तो इससे ग्रुप एफ की अंकतालिका पर कोई खासा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि कनाडा की टीम इस समय सबसे आखिरी पायदान पर है।   
1986 के बाद फीफा वर्ल्ड कप खेल रही कनाडा की फुटबॉल टीम के लिए अल्फांसो डेविस ने मैच के दूसरे मिनट में ही गोल कर दिया था। टीम के पास बढ़त बनाने का मौका था, लेकिन कनाडा के प्लेयर्स इसके बाद गोल करने में नाकाम रहे। वहीं, क्रोएशिया की टीम के लिए 36वें मिनट में आंद्रे क्रेमेरिच ने गोल किया और उन्होंने मैच में बराबरी कराई। इसके बाद टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।  
आंद्रे क्रेमेरिच के 36वें मिनट में किए गए गोल से क्रोएशियाई टीम के हौसले बुलंद हो गए। यही कारण रहा कि 8 मिनट बाद ही मार्को लिवाजा ने टीम के लिए गोल कर दिया और कनाडा को पीछे छोड़ दिया। वहीं, दूसरे हाफ में 70वें मिनट में क्रेमेरिच ने एक और गोल दागा और क्रोएशिया की बढ़त को मजबूत कर दिया। इसके अलावा इंजुरी टाइम में क्रोएशिया के लिए लोवरो माएर ने गोल किया और टीम को 4-1 से धमाकेदार जीत दिलाई।  
साभार लाइव हिन्दुस्तान