इंदौर । डीजे वाले बाबू ने कोर्ट परिसर के बाहर डीजे बजा दिया। मामले में प्रकरण दर्ज करवाने को लेकर अफसरों के बीच तनातनी हो गई। इसमें कोर्ट मुंशी को लाइन अटैच किया गया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि 2 दिन पहले देपालपुर कोर्ट परिसर के बाहर डीजे की गाड़ी ने जमकर ध्वनि प्रदूषण किया था। दरअसल चुनाव जीते उम्मीदवारों ने गाड़ी बुलाई थी, डीजे वाले बाबू भी राजनीतिक हाथ ऊपर होने के चलते न्यायालय की गरिमा भूल गए थे। नतीजा यह हुआ कि नाराज न्यायिक अधिकारी ने गाड़ी को तुरंत थाने भिजवा दिया था। मामले में कार्रवाई के लिए कहा गया था। कार्रवाई नहीं हुई तो टीआई को कोर्ट में तलब कर लिया गया था। बताया जा रहा है न्यायिक अधिकारी टीआई पर नाराज भी हुए थे। इसके बाद मामले का हल निकालने के लिए देपालपुर थाने के अधिकारियों ने कोर्ट मुंशी कमलेश को मामले में केस दर्ज करवाने को कहा। कमलेश ने हाथ खींच लिए तो एक चाय वाले को बुलवाकर केस दर्ज किया गया। इधर कोर्ट मुंशी कमलेश पर आरोप लगा कि उसने अधिकारियों की बात नहीं मानी। इसके चलते उसे लाइन अटैच कर दिया गया। इधर मामले में अफसरों से बात की गई तो उनका कहना है कि किसी को थाने से लाइन भेजना विभाग की सामान्य प्रक्रिया है। बताया जा रहा है अफसरों में टशन की स्थिति क्षेत्र के बड़े नेताजी को मामले में आरोपी बनवाने और कोर्ट में बुलवाने को लेकर बन गई थी।
इंदौर
कोर्ट के बाहर बजा डीजे कोर्ट मुंशी लाइन अटैच
- 03 Aug 2022