Highlights

DGR विशेष

कोरोना के बीच डेंगू की दस्तक, तीसरी संभावित लहर की तैयारियों के बीच डेंगू को भूले अफसर

  • 25 Aug 2021

ग्वालियर। अभी हर तरफ कोरोना की तीसरी संभावित लहर का डर है। स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक इससे निपटने की तैयारी कर रहा है। कोरोना की दहशत के बीच अब डेंगू ने एंट्री मारी है। ग्वालियर-चंबल अंचल में डेंगू ने दस्तक दी है। अंचल में अभी तक 17 डेंगू के केस मिल चुके हैं। मलेरिया के भी 5 केस आ चुके हैं।
एक महीने में यह सभी केस लैब में जांच में सामने आए हैं। डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में मलेरिया विभाग को घर-घर जा कर फॉगिंग अभियान को और तेज करने का आदेश दिया है। वहीं लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
ग्वालियर चंबल अंचल में कोरोना का असर थमने के बाद अब डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार शाम तक की रिपोर्ट में कुल 17 मरीजों को डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। ग्वालियर शहर के 8 मरीज और बाकी 9 मरीज अन्य शहरों से हैं।
यह एक दिन का आंकड़ा नहीं है, बल्कि इस महीने का आंकड़ा है। डेंगू के अचानक बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया विभाग की टीम को पहले से ही एक्टिव कर दिया है। विभाग द्वारा घर घर सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। मलेरिया विभाग की टीम द्वारा लोगों को डेंगू को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।