इंदौर। शहर के साथ ही समीपस्थ महू तहसील में कोरोना के तीन नए पॉजिटिव केस आए है। जिसके बाद अब एक्टिव केस की संख्या आठ पर पहुंच गई है। इंदौर में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित केसों के बाद अब तहसील में भी धीरे-धीरे एक्टिव केस बढ़ रहे है।
विकासखंड में इंदौर से कल पहुंची कोरोना सैंपलो की रिपोर्ट में तीन सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें दो पॉजिटिव केस कैंट एरिया व एक पॉजिटिव केस मानपुर एरिया का मिला है। तीन नए केस के बाद एक्टिव केस आठ हो गए है। बीएमओ डॉ. फैजल अली ने बताया कि बीते तीन दिन से कोरोना का नया कोई पॉजिटिव केस नहीं आने से एक्टिव केस स्थिर थे। लेकिन अब तीन सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद एक्टिव केसों में इजाफा हुआ है।
सोशल डिस्डेन्ट, मास्क भूले
कोरोना की तीसरी लहर ओर तमाम सावधानी के बावजूद लोग कोरोना अवेरनेस को लेकर लोग बेपरवाह से नजर आ रहे हैं। एक बार फिर कोरोना व नए वेरिएंट को लेकर जानकर चेतवानी ओर एडवाइजरी जारी कर रहे है। एक बार फिर नए केस सामने आने से लोगों को विशेष देख रेख व अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
इंदौर
कोरोना रिटर्न, नए केसों ने चिंता बढ़ाई
- 26 Jul 2022