इंदौर। परदेशीपुरा पुलिस ने एक कारोबारी की रिपोर्ट पर राजस्थान के पितापुत्र के खिलाफ लाखों रुपए की धोखाधड़ी किए जाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी विपिन कुमार पिता महेंद्र प्रसाद निषाद निवासी क्लर्क कॉलोनी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मैं ऑनलाइन इलेक्ट्रिक और अन्य सामान के स्क्रैप की खरीदी और बेचने का व्यवसाय करता हूं। राजस्थान के बाड़मेर में रहने वाले विजय पिता लक्ष्मण कोठारी और उसके बेटे लक्ष्मण कोठारी ने मेरे से ऑनलाइन संपर्क किया और खुद को ऑनलाइन व्यवसाय करना बताया पिता पुत्र ने मारुति सुजुकी कंपनी की 40 स्क्रैप गाड़ी का मेरे से व्यापार किया था और यहां व्यवसाय 85 लाख रुपए का हुआ था जिसकी एवज में 20 अक्टूबर 20-20 को 45 लाख रुपए दिए बाकी के रुपए नहीं लौटा कर धोखाधड़ी की। परदेशीपुरा पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 420 और 406 का प्रकरण दर्ज किया।
इंदौर
कारोबारी के साथ की लाखों की धोखाधड़ी
- 17 May 2022