तिरुवल्लूर । तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मध्य प्रदेश से रोजी-रोटी कमाने आए एक प्रवासी मजदूर पर चार नाबालिगों ने बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है और अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है। पीड़ित मजदूर की पहचान सिराज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह एक चलती ट्रेन में सफर कर रहा था, तभी चार नाबालिगों ने उसे घेर लिया। उनके हाथों में धारदार हथियार थे। पहले उसे डराया-धमकाया गया और इस पूरी हरकत का वीडियो भी बनाया गया। डर का यह खेल जल्द ही हिंसा में बदल गया।
इसके बाद सिराज को जबरन रेलवे स्टेशन के पास एक सुनसान जगह पर ले जाया गया, जहां उस पर कई बार हमला किया गया। हमलावरों ने इस अमानवीय कृत्य को भी मोबाइल में रिकॉर्ड किया। हैरानी की बात यह है कि हमले के बाद एक नाबालिग वीडियो में जीत का इशारा करता नजर आता है।
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तो लोगों में गुस्सा और दुख दोनों फैल गया। हर कोई यह सवाल कर रहा है कि आखिर एक मेहनतकश मजदूर के साथ इतनी क्रूरता क्यों? फिलहाल सिराज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
दूसरी ओर पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि समाज की संवेदनाओं को भी झकझोर देती है।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
क्रूरता की हद: प्रवासी मजदूर को बंधक बनाकर काटा, हमले के बाद वीडियो में 'विक्ट्री साइन' दिखाते दिखे नाबालिग
- 29 Dec 2025



