Highlights

खेल

कोलकाता से राजस्थान 41 गेंद शेष रहते जीता

  • 12 May 2023

 कोलकाता। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के आक्रामक अर्धशतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार (11 मई) को आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। जीत के साथ राजस्थान अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया और अपने पिछले तीन हार के क्रम को भी तोड़ दिया। जायसवाल ने 13 गेंदों में आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक लगाया।
स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लेकर कोलकाता को बड़ा स्कोर बनाने नहीं दिया। कोलकाता की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन ही बना पाई। कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतक पारी के दौरान 42 गेंदों का सामना किया और दो चौके व चार छक्के लगाए।
जवाब में राजस्थान ने एक विकेट पर 151 रन बनाकर 13.1 ओवर में 41 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। जायसवाल ने चौके के साथ टीम को जीत दिलाई तो वह उस तरह से जश्न मना रहे थे मानो उन्होंने शतक पूरा कर लिया हो, लेकिन उन्होंने अपने अच्छे शॉट चयन से यह पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 98 रन की तेजतर्रार पारी खेली और 12 चौके व पांच शानदार छक्के जड़े। 
शतक के लिए सिक्स नहीं लगा पाए जायसवाल- जायसवाल के अलावा संजू सैमसन ने दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 29 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। हालांकि, संजू टीम के लिए रन बनाते रहे, लेकिन अगर जायसवाल के पास ज्यादा स्ट्राइक रहती तो वह अपना शतक पूरा कर सकते थे। संजू जब खुद 48 रन पर खेल रहे थे तो उन्होंने जायसवाल को स्ट्राइक दी और इशारा किया कि छक्का लगाओ, लेकिन जायसवाल चौका लगा पाए और शतक पूरा नहीं कर पाए।
जायसवाल का पहली गेंद से प्रहार
जायसवाल ने पहली गेंद से ही आक्रामक अंदाज अपनाया। उन्होंने पारी का पहला ओवर करने आए कप्तान नीतीश राणा को निशाना बनाया। उन्होंने उनकी लगातार चार गेंदों पर दो छक्के और दो चौके लगाए और फिर आखिरी गेंद पर चौका लगाया। उन्होंने इस ओवर में 26 रन बना डाले। इसके अगले ओवर में बटलर (00) रन आउट हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर में जायसवाल ने शार्दुल की गेंदों पर तीन चौके सहित 14 रन बनाए। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती को खेलने में उन्हें थोड़ी परेशानी हुई और उनकी पांच गेंद खेलकर वह एक रन बना पाए और इस एक रन से उन्होंने अपना शानदार अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद दूसरे छोर से संजू भी रन बटोरते रहे।

साभार अमर उजाला