Highlights

इंदौर

केशर, केवड़ा और मोगरा की खुशबू से करेंगे अतिथियों का स्वागत

  • 28 Dec 2022

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इंदौर अतिथि सत्कार को लेकर विश्वपटल पर मिसाल पेश करेगा। इस संबंध में सोमवार को नगर निगम के अधिकारियों व शहर के व्यापारिक संगठनों की प्रीतमलाल दुआ सभागृह में बैठक हुई। इसमें व्यापारियों ने बताया कि वे अपनी दुकानों पर आने वाले प्रवासी भारतीयों का केशर, केवड़ा और मोगरा की खुशबू, सूखे मेवे और इत्र से स्वागत करेंगे।
बैठक में इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि हमारे संगठन की 600 दुकानों पर केशरिया परिधानों की सजावट की जाएगी। कपड़ा मार्केट एसोसिएशन के कैलाश मूंगड़ ने कहा कि सम्मेलन के दौरान बाजारों में आने वाले मेहमानों का स्वागत हर दुकान में हो, इसके लिए निगम व प्रशासन द्वारा व्यापारिक क्षेत्र के साथ समन्वय किया जाए, ताकि सभी दुकानों की भागीदारी बढ़े। रात्रिकालीन सराफा चौपाटी में एक समान दिखने वाली ट्रालियां लगाई जाएंगी। इन दुकानों के कर्मचारियों के व्यवहार के लिए गाइडलाइन भी बनाई गई है।
पार्किंग पर भी दें ध्यान
बैठक में बर्तन बाजार, गोपाल मंदिर हेरिटेज, सुभाष चौक, बजाज खाना चौक, सांठा बाजार, मारोठिया बाजार, नलिया बाखल, राजवाड़ा चौक के व्यापारिक संगठनों ने यातायात प्रबंधन और पार्किंग की समस्या हल करने करने की बात कही। इन बाजारों में स्वागत गेट निर्माण व इमारतों की सजावट व्यापारी संगठन करेंगे। बाजारों की कुछ सड़कों पर निगम द्वारा लाइटिंग व्यवस्था की जाएगी।
खाद्य सामग्री की गुणवत्ता मानक स्तर की हो
बैठक में पार्षद मीता रामबाबू राठौर ने कहा, सराफा चौपाटी में बनने वाले व्यंजनों में खाद्य तेल व अन्य सामग्री की गुणवत्ता मानक स्तर की हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। निगम अफसरों ने व्यंजनों की गुणवत्ता मानक स्तर पर रखने की बात चौपाटी के पदाधिकारियों से कही। सराफा चौपाटी एसोसिएशन में पंजीकृत 82 दुकादार हैं। अपंजीकृत दुकानों का निगम द्वारा सर्वे किया जा रहा है और उन्हें हटाया जाएगा।
मैकेनाइज्ड पार्किंग में दो पहिया वाहनों को होगी व्यवस्था
बैठक में व्यापारिक संगठनों ने फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाने की मांग की। इस पर निगम के अफसरों ने कहा कि आयोजन के दौरान राजवाड़ा के आसपास के बाजारों को नो व्हीकल जोन बनाकर निगरानी की जाएगी। इसके अलावा स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा यशवंतगंज में तैयार की गई 262 दो पहिया वाहनों की मैकेनाइज्ड पार्किंग का उपयोग शुरू कर वहां एक सप्ताह तक वाहनों की निश्शुल्क पार्किंग करवाई जाएगी। बैठक में बर्तन बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दिन में सराफा चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या बताई। इस पर निगम के अफसरों ने दुकानदारों को भी तय गाइड लाइन का पालन करवाने की बात कही।